"X" नामक शहर पाँच श्रेणियों में विभाजित था जिसमें सृजनात्मक एवं बुद्धिमान लोगों की श्रेणी ऐर्युडाइट ,निस्वार्थी एवं दानी लोगो की श्रेणी ऐब्नीगेशन ,अपने वैचारिक मतभेदों के कारण प्रचलित थी क्योंकि ऐर्युडाइट उनके दान पुण्य को पाखंड समझते हुए उनकी आलोचना करते थे वही, दिलेर तथा बहादुर लोगों की श्रेणी का नाम डाँटलेस था। स्थापित नियमानुसार सभी 16 वर्ष की आयु के युवाओं को एक परीक्षा देनी होती थी जिसमें आये अंको से यह निर्धारित किया जाता था की कौन किस श्रेणी में अपना शेष जीवन व्यतीत करेगा। बीऐट्रस जोकि एक साहसी, महत्वाकांक्षी एवं अपने माता पिता से बहुत प्रेम करने वाली लड़की थी, वह और उसका भाई पीटर भी इस परीक्षा को देते हैं जिनका संपूर्ण परिवार ऐब्नीगेशन श्रेणी का निवासी था बीऐट्रस डाउटंलेस तथा ऐब्नीगेशन में शामिल होने के योग्य थी ,डाउंटलेस में शामिल होने का अर्थ हैं अपनी रुचियों के अनुरूप अपने आगामी जीवन को व्यतीत कर पाना वही ऐब्नीगेशन में रहकर वह अपने माता पिता के साथ रह सकती थी। उसके भाई द्वारा ऐर्युडाइट में शामिल होने के निर्णय से यह स्पष्ट था कि वह अपने माता पिता के विरुद्ध खड़ा था जिसने बिऐट्रस के लिए चयन को और भी कठिन बना दिया था ।